Shahdol Road Accident: तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, चालक की मौत, शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग की घटना
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने पेड़ से टकराकर चालक की मौके पर ही जान ले ली। यह घटना बीती रात हुई, जब वाहन बाणसागर से ब्यौहारी की ओर जा रहा था। मृतक की पहचान 45 वर्षीय विनय कुमार गुप्ता के रूप में हुई है, जो बाणसागर के निवासी थे। घटना के समय वाहन चालक विनय वाहन में अकेले ही सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय वाहन की गति अत्यधिक थी और अचानक पेड़ के साथ टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाईशुरू की। यह भी पढ़ें:मछली पकड़ने के लिए तालाब में लगाया था करंट, नहाने पहुंचे दो बच्चों की करंट लगने से मौके पर ही मौत पुलिस ने बताया कि वाहन का पंजीकरण संख्या एमपी-18 सी-5099 था। ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडे ने कहा, यह घटना शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर हुई है। हम मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना ब्यौहारी तहसील के सामने घटी है। तेज रफ्तार वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया, जिससे चालक विनय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि तहसील के सामने कई पेड़ लगे हैं, जिसमें टक्कर होने से आए दिन वाहन चालक घायल होते हैंऔर कुछ की मौत हो जाती है। तहसील और कोर्ट में आमने-सामने होने से सुबह से शाम तक लोगों की काफी आवाजाही रहती है। यह मार्ग शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग है। बीते माह पहले एक बुजुर्ग को भी एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें:भागवत कथा स्थल की सफाई में जा रहा नगर पालिका का वाहन पलटा, एक की मौत, 12 महिला-पुरुष सफाईकर्मी घायल वकीलों ने शहडोल-रीवा मार्ग पर चक्का जाम लगा कर, ब्रेकर बनवाने की जिला प्रशाशन से मांग की थी। लेकिन वकीलों पर ही मार्ग को जाम करने पर मामला दर्ज किया गया था। उस दौरान सड़क निर्माण एजेंसी ने वकीलों के विरोध के बाद कुछ ब्रेकर बनवाए थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां कई ब्रेकर बनवाने की आवश्यकता है, जिससे वाहनों की रफ्तार कम हो सके और सड़क हादसों में कमी आ सके। विनय कुमार गुप्ता के परिवार में शोक की लहर है। उनके पड़ोसी ने बताया, वह बहुत अच्छे इंसान थे। उनके चले जाने से परिवार और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।स्थानीय समाज में उनकी अनुपस्थिति का गहरा असर पड़ेगा। पुलिस ने मौके से मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:01 IST
Shahdol Road Accident: तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, चालक की मौत, शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग की घटना #CityStates #MadhyaPradesh #Shahdol #ShahdolNews #ShahdolRoadAccident #HighSpeedBolero #BoleroCollidesWithTree #Shahdol-rewaRoad #Accident #SubahSamachar