Varanasi News : तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दो बाइक सवार घायल, हालत गंभीर, अस्पताल ले जाया गया, अफरा तफरी

बड़ागांव थानाक्षेत्र के बाबतपुर-वाराणसी मार्ग पर काजी सराय बाजार कट के पास मंगलवार रात एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुर थानाक्षेत्र के मीरापुर बसहीं गांव निवासी अशोक कुमार और उनके मित्र अशोक कुमार गोड़ अपनी स्प्लेंडर बाइक से सड़क पार करने के लिए काजी सराय कट के पास खड़े थे। इसी दौरान हरहुआ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही अर्टिगा कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को सातो महुआ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल अशोक कुमार के पुत्र चंद्रशेखर ने बुधवार देर शाम अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News : तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दो बाइक सवार घायल, हालत गंभीर, अस्पताल ले जाया गया, अफरा तफरी #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #SubahSamachar