Kangra News: तेज रफ्तार कंटेनर पलटा, आइसक्रीम बिखरी सड़क पर
डमटाल (कांगड़ा)। स्थानीय पुलिस थाना के तहत पठानकोट–जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिलटॉप मंदिर से कुछ दूरी पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। कठुआ से जालंधर की ओर जा रहा आइसक्रीम से लदा कंटेनर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते चालक संतुलन खो बैठा और वाहन पलट गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जबकि पुलिस टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर कंटेनर को किनारे हटवाया और यातायात को सुचारु किया। इस दुर्घटना में चालक को हल्की चोटें आईं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। आइसक्रीम से भरे डिब्बे सड़क पर बिखर गए, जिन्हें बाद में हटाया गया। पुलिस ने मामले में कोई शिकायत न मिलने के कारण केस दर्ज नहीं किया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 19:42 IST
Kangra News: तेज रफ्तार कंटेनर पलटा, आइसक्रीम बिखरी सड़क पर #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar