Lucknow: तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, चालक की मौत, टोलप्लाजा पर पकड़ा गया वाहन

राजधानी से सटे निगोहां कस्बे में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रैक्टर में जा भिड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर मय रोटावेटर हाईवे पर पलट गया। हादसे की जानकारी मिलते ही निगोहां पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक को सीएचसी मोहनलालगंज भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान निगोहां थाना क्षेत्र के रतनापुर निवासी कल्लू यादव के रूप में हुई है। ये भी पढ़े-यूपी में होटल कर्मी का कत्ल: बाइक पर दिखे आकाश और महिला दोस्त, विवाद हुआ और कर दी हत्या; CCTV में सबकुछ कैद इस हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पीछा कर टैंकर को थानांतर्गत शेखपुर टोल प्लाजा के पास से जब्त कर लिया। हालांकि, चालक का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। ये भी पढ़े-UP: छांगुर के चेन्नई, लंदन और दुबई कनेक्शन को डिकोड करने में छूट रहा पसीना बाबा के संपर्क में कैसे आई नीतू स्थानीय लोगों के अनुसार हाईवे पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की प्रवृत्ति लगातार जानलेवा साबित हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां स्पीड कंट्रोल और निगरानी के कड़े इंतजाम की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow: तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, चालक की मौत, टोलप्लाजा पर पकड़ा गया वाहन #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowAccident #NigohaNews #RoadSafety #UpNews #SubahSamachar