Korba: तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार तीन लोगों को कुचला, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, पसरा मातम

कोरबा में उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरगा हाटी मुख्य मार्ग के कुरुडीह के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक्टिवा सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जहां इस हादसे में घटना स्थल पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वही एक को मामूली चोट आई है इस घटना के बाद देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई वहीं इसकी सूचना संबंधित उरगा थाना पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहुंच लोगों को समझने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत के मोती सागरपारा निवासी थे। 32 वर्षीय प्रेमलाल केवट वही दूसरा मृतक बच्चु केवट है। मृतक के साथी संतोष कुमार ने बताया कि प्रेमलाल बच्चु तीनों एक एक्टिवा में सवार होकर भैसमा सब्जी लेने गए हुए थे जहां वापस लौटते समय कुरुडीह मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आगे जहां ठोकर लगने से प्रेम लाल और बच्चु ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए जहां दोनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही संतोष दूर फेंका गया और वह बाल बाल बच गया नहीं तो उसकी भी जान जा सकती थी। तेज रफ्तार के कारण यह घटना घटी है एक्टिवा प्रेम लाल का था और वही वाहन चला रहा था। मृतक प्रेमलाल के भाई राकेश केवट ने बताया कि दो भाइयों ने सबसे बड़ा था उनके शादी को 12 साल हो गए हैं और संतान नहीं थे। राकेश के शादी के 1 साल बाद एक बच्चा हुआ जिसका छठी कार्यक्रम घर पर था। छठी कार्यक्रम के लिए तीनों बाइक में सवार होगा सब्जी लेने गए हुए थे वापस लौटते समय यह घटना सामने आई है। कई साल बाद घर में खुशियां आई थी और अब खुशियां माता में बदल गई है उसका भाई घर में बच्चा होने के बाद काफी खुश था और धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उनका बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना के बाद लोगों ने घटनास्थल पर ही चक्का जाम कर दिया और पुलिस मौके पर पहुंचे जहां उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है पुलिस ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 14:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Korba: तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार तीन लोगों को कुचला, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, पसरा मातम #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #SubahSamachar