GT vs PBKS: पंजाब किंग्स ने बनाया अहमदाबाद में सर्वोच्च स्कोर, इस विशेष सूची में शामिल हुए कप्तान श्रेयस
कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की शानदार पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल का अहमदाबाद में सर्वोच्च स्कोर बनाया है। श्रेयस ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया और 42 गेंदों पर पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। उनका साथ अंत में शशांक ने भी बखूबी निभाया जिन्होंने 16 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों के दम पर नाबाद 44 रन बनाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 22:00 IST
GT vs PBKS: पंजाब किंग्स ने बनाया अहमदाबाद में सर्वोच्च स्कोर, इस विशेष सूची में शामिल हुए कप्तान श्रेयस #CricketNews #National #HighestTotalInAhmedabadInIpl #HighestScoreOnTeamCaptaincyDebutInIpl #PbksVsGt #Ipl2025 #SubahSamachar