Kangra News: जलोड़ी दर्रा में पेड़ गिरने से घंटों बंद रहा हाईवे-305
आनी से कुल्लू नहीं आई निगम की बस, यात्री हुए परेशान बुधवार रात को अंधड़-तूफान चलने से जगह-जगह गिरे पेड़ संवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। जिले में बुधवार रात करीब 11:00 बजे के आसपास तेज बारिश के साथ अंधड़ चलने से निगम की बस सेवा पर भी प्रभावित हुई है। जलोड़ी दर्रा में खरसू का पेड़ गिरने से यातायात घंटों बंद रहा, वहीं माशनूनाला-शुश-कोठी-आनी मार्ग पर निगम की आनी से कुल्लू वाया शुश बस सेवा बंद रही। इस कारण जिला मुख्यालय आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि कुल्लू से सुबह 10:30 बजे चलने वाली बस आनी के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि यह बस शाम को करीब 7:00 बजे गंतव्य पहुंचती है और तब तक सड़क को बहाल कर दिया गया था। उधर, जलोड़ी दर्रा से गुजरने वाला औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 भी सुबह के वक्त प्रभावित रहा। ऐसे में इस मार्ग पर सफर करने वाले लोगों को परेशान होना पड़ा। हालांकि दर्रा होकर चलने वाली बसों के समय तक हाईवे को एनएच विभाग ने बहाल कर दिया था। एनएच के अधिशासी अभियंता केएल सुमन ने कहा कि वीरवार सुबह जैसे ही सूचना मिली तो पेड़ों को हटाकर हाईवे को सुचारू कर दिया था। एचआरटीसी आनी के अड्डा प्रभारी तरसेम ठाकुर ने कहा कि आनी से कुल्लू वाया शुश बस को नहीं भेजा गया। यह बस सुबह 6 बजे के आसपास कुल्लू को रवाना होती है। मगर कोठी के पास पेड़ गिरने से सड़क बंद हो गया था, जो दोपहर के समय बहाल हो पाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 17, 2025, 16:56 IST
Kangra News: जलोड़ी दर्रा में पेड़ गिरने से घंटों बंद रहा हाईवे-305 #Highway-305RemainedClosedForHoursDueToFallingOfTreeInJaloriPass #SubahSamachar