Muzaffarnagar News: सड़क हादसे से हाईवे पर लगा जाम
कार की चपेट में आकर बाइक सवार हो गया था घायलसंवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना इलाके में दिल्ली-देहरादून हाईवे एनएच-58 पर एक कार की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया। हादसे से हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक और कार को बीच रास्ते से हटाकर जाम खुलवाया।थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मुजफ्फरनगर से दिल्ली की ओर जाने वाली एक कार की चपेट में बाइक सवार आ गया था। कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक को मामूली चोट आई थी। इसकी वजह से जाम लग गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवा दिया था। कार और बाइक चालक दोनों बिना किसी कार्रवाई के अपने गंतव्य को चले गए। कार की टक्कर से गोवंश की मौतमोरना। भोपा थाना क्षेत्र के ककराला गांव के पास करहेड़ा निवासी कार चालक ने गोवंश को टक्कर मार दी। हादसे में गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई । कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार युवकों को मामूली चोट आई। ग्रामीणों ने गोवंश को दफना दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 23:57 IST
Muzaffarnagar News: सड़क हादसे से हाईवे पर लगा जाम #HighwayJammedDueToRoadAccident #SubahSamachar