Muzaffarnagar News: हाईवे चाैड़ीकरण का काम रुकवाया

मीरापुर। मेरठ-पौड़ी राजमार्ग के चाैड़ीकरण में भूमि अधिग्रहण के बाद सैकड़ों किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला पाया है। गांव जीवनपुरी व उजियाली कलां के दर्जनों किसानों ने गंगा बैराज पर एकत्र होकर राजमार्ग चौड़ीकरण का काम रुकवा दिया और सरकार से मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की।मेरठ-पौड़ी राजमार्ग के चौड़ीकरण के पहले फेस में मेरठ से बहसूमा तक का काम पूरा हो चुका है। दूसरे फेस में मेरठ के बहसूमा से बिजनौर तक चौड़ीकरण किया जा रहा है। इस दौरान गंगा बैराज पर करीब तीन किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। एनएचएआई ने गांव उजियाली कलां व जीवनपुरी के सैकड़ों किसानों की जमीन को चिह्नित किए जाने के बाद जमीन का अधिग्रहण कर गंगा बैराज क्षेत्र में पुल निर्माण का काम जोरों से किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन का अधिग्रहण तो हो गया है लेकिन कई माह बाद भी मुआवजा नहीं मिला है। कंपनी की मशीनें उनकी जमीन पर लगातार निर्माण कार्य कर रही हैं। शनिवार को जीवनपुरी के पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रपाल चौहान के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने बैराज पर पहुंचकर चौड़ीकरण का काम रुकवा दिया। किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजा दिए जाने की मांग की और टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना पर जानसठ से नायब तहसीलदार अजय सिंह व एनएचएआई से आशीष शर्मा मौके पर पहुंचे तथा किसानों के साथ वार्ता की। अधिकारियों ने किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाए जाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान लाला राकेश कुमार, इंद्रजीत सिंह, धर्मवीर, गोपाल प्रधान, बलजीत सिंह, राजवेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह, जसबीर सिंह आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: हाईवे चाैड़ीकरण का काम रुकवाया #HighwayWideningWorkStopped #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar