Chamba News: कोड़ला-अंदराड मार्ग पर दरकी पहाड़ी, आवाजाही थमी
शनिवार सुबह 10:00 बजे अचानक सड़क पर गिरा मलबा और पत्थर, बाल-बाल बची गाड़ियांभारी भृूस्खलन होने से ग्राम पंचायत जगत के आखरी गांव घटौर का टूटा संपर्कनिर्माणाधीन मार्ग के बंद होने से घटौर गांव की 250 की आबादी की बढ़ीं दिक्कतेंसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। भरमौर उपमंडल के कोड़ला-सांबरा निर्माणाधीन मार्ग और पुल के समीप अचानक से पहाड़ी दरकने से यहां से गुजर रही छोटी गाड़ियां बाल-बाल बचीं। वहीं, मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। गनीमत यह रही कि वाहन चालकों ने समय पर ब्रेक लगा अपने वाहनों को पीछे किया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थमने से जगत पंचायत के अंतिम गांव घटौर का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। सूचना मिलने के बाद विभाग की ओर से मार्ग को बहाल करने के लिए टीमें मौके पर रवाना कर दी गई हैं। ग्रामीणों में समाज सेवी घनश्याम शर्मा, योगराज, राकेश कुमार, संदीप कुमार, अशोक कुमार और प्रताप चंद ने बताया कि जगत पंचायत के अधीन आने वाले घटौर नाला में स्थित निर्माणाधीन कोड़ला-अंदराड़ (सांबरा) मार्ग पर निर्माणाधीन पुल के समीप पहाड़ी दरकने से जगत पंचायत के अंतिम गांव घटौर और घटौर नाग मंदिर को जाने वाला मार्ग बंद पड़ गया है। बताया कि मार्ग बंद हो जाने से ग्रामीणाें की दिक्कतें बढ़ गई हैं। ग्रामीणों को रोजमर्रा का सामान लाने में दिक्कतें पेश आएंगी। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और भरमौर प्रशासन से प्राथमिकता के आधार पर मार्ग को जल्द से जल्द वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करवा कर उन्हें राहत प्रदान करने की मांग उठाई है। इनसेटलोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता भाल चंद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद विभागीय मशीनरी और लेबर मार्ग को यातायात के लिए बहाल करने के लिए भेज दी गई है। इनसेटउपमंडलाधिकारी भरमौर कुलवीर सिंह ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। संबंधित विभाग को मार्ग जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 18:43 IST
Chamba News: कोड़ला-अंदराड मार्ग पर दरकी पहाड़ी, आवाजाही थमी #HillCollapsedOnKodla-AndradRoad #TrafficStopped #SubahSamachar