International Mountain Day 2025: अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस पर घूमें भारत के खूबसूरत मगर सस्ते हिल स्टेशन
International Mountain Day 2025: हर साल 11 दिसंबर को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों की अहम भूमिका को वैश्विक स्तर पर रेखांकित करना है। हम सभी को ये अच्छी तरह से समझने की जरूरत है कि पहाड़ न केवल प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं, बल्कि जल स्रोतों, जैव विविधता और मानव जीवन के लिए भी बेहद जरूरी हैं। ऐसे में हर साल अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के जरिए लोगों का ध्यान पर्वतों से जुड़ी चुनौतियों और उनके संरक्षण की जरूरत की ओर आकर्षित किया जाता है। इस अवसर पर विभिन्न देशों में जागरूकता कार्यक्रम, चर्चा और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए पहाड़ों को सुरक्षित रखा जा सके। मौका जबअंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस का हो, तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि भारत में ऐसे कौन से हिल स्टेशन हैं, जो बेहद सस्ते माने जाते हैं। अगर आपा चाहें तोअंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के मौके पर इन जगहों पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। 1. मनाली, हिमाचल प्रदेश मनाली भारत का सबसे मशहूर हिल स्टेशन है, जहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। बर्फ से ढकी पहाड़ियां, रोहतांग पास, सोलांग वैली और एडवेंचर स्पोर्ट्स इसकी लोकप्रियता बढ़ाते हैं। यहां बजट होटल, होमस्टे और लोकल फूड काफी किफायती मिल जाते हैं, जिससे कम खर्च में भी यात्रा संभव है। 2. मसूरी, उत्तराखंड मसूरी को "क्वीन ऑफ हिल्स" कहा जाता है और ये दिल्ली-उत्तर भारत के यात्रियों की पहली पसंदों में से एक है। गन हिल, कैम्प्टी फॉल और मॉल रोड जैसी जगहें काफी प्रसिद्ध हैं। यहां बजट से लेकर लग्ज़री तक हर तरह के ठहरने के विकल्प उपलब्ध हैं, जिससे यह हर प्रकार के ट्रैवलर के लिए उपयुक्त है। 3. दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल दार्जिलिंग अपनी चाय बगानों, टाइगर हिल सनराइज और टॉय ट्रेन के लिए दुनिया भर में मशहूर है। यहां लोकल गेस्ट हाउस और छोटे होटल काफी बजट-फ्रेंडली होते हैं। सुंदर मौसम, शांत शहर और हिमालय के दृश्य इसे एक लोकप्रिय पहाड़ी गंतव्य बनाते हैं। 4. शिमला, हिमाचल प्रदेश शिमला सबसे ज्यादा घूमा जाने वाला हिल स्टेशन है, जहां परिवार, कपल और दोस्तों के लिए खूब सुविधाएं उपलब्ध हैं। मॉल रोड, कुफरी और जाखू मंदिर इसके मुख्य आकर्षण हैं। यहां बस से पहुंचना आसान और स्टे तथा खाना काफी किफायती मिलता है, जिससे यह बजट ट्रैवल के लिए भी अच्छा विकल्प है। 5. नैनीताल, उत्तराखंड नैनीताल अपनी खूबसूरत नैनी झील के लिए प्रसिद्ध है, जहां बोटिंग और झील के किनारे घूमने का अनुभव हर किसी को पसंद आता है। यहां किफायती होटल और ढाबे बड़ी संख्या में मौजूद हैं। स्नो व्यू पॉइंट, चिड़ियाघर और कई व्यू पॉइंट इसे हर उम्र के लोगों के लिए आकर्षक बनाते हैं। 6. ऊटी, तमिलनाडु ऊटी दक्षिण भारत का जाना-माना हिल स्टेशन है, जहां चाय के बागान, ऊटी लेक और नीलगिरि माउंटेन रेलवे आकर्षण हैं। यहां ठहरने और घूमने के कई बजट विकल्प मिलते हैं, और मौसम सालभर सुखद रहता है। हर तरह की यात्रा के लिए ऊटी एक शानदार जगह है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 09:40 IST
International Mountain Day 2025: अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस पर घूमें भारत के खूबसूरत मगर सस्ते हिल स्टेशन #Travel #National #InternationalMountainDay2025 #SubahSamachar
