Kangra News: हिम ईरा शॉप्स ने महिलाओं को दिया सशक्तीकरण का मंच

धर्मशाला। कांगड़ा जिले में संचालित हिम ईरा दुकानों ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का मंच प्रदान किया है। वोकल फॉर लोकल की भावना को मजबूत करते हुए इन दुकानों में स्वयं सहायता समूहों की ओर से तैयार किए गए हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री की जा रही है। इससे महिलाएं न केवल अपने कौशल को उपयोग में ला रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इन शॉप्स में मसाले, ऊनी परिधान, हस्तशिल्प वस्तुएं, बांस व मिलेट्स आधारित उत्पाद, स्थानीय अचार, शहद और प्राकृतिक काॅस्मेटिक उत्पाद उपलब्ध हैं। यह पहल महिलाओं को आय उत्पन्न करने के साथ-साथ उनको ग्रामीण स्तर पर उद्यमिता के अवसर भी प्रदान कर रही है। धर्मशाला के बाद अब चामुंडा और कांगड़ा में भी हिम ईरा शॉप्स शुरू की जा चुकी हैं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि स्थान चयन ऐसे क्षेत्रों में किया जा रहा है जहां लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। डीसी कार्यालय परिसर में संचालित शॉप से प्रति माह 70 हजार से एक लाख रुपये तक की बिक्री हो रही है, जिसका सीधा लाभ स्थानीय महिलाओं को मिल रहा है।धर्मशाला के समीप पद्धर पंचायत की आशा देवी ने बताया कि वह 12 महिलाओं के साथ अभिलाषा नाम से एक समूह चलाती हैं। पहले वे सिर्फ एक तरह का हर्बल साबुन बनाती थीं, लेकिन अनुभव और आत्मविश्वास बढ़ने पर उन्होंने विभिन्न प्रकार के साबुन, शैम्पू और फेस क्रीम का उत्पादन शुरू किया। उन्होंने कहा कि हिम ईरा शॉप्स में बिक्री मिलने से उन्हें नियमित आय का स्रोत मिला है, जिससे महिला स्वावलंबन की मिसाल मजबूत हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 18:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: हिम ईरा शॉप्स ने महिलाओं को दिया सशक्तीकरण का मंच #KangraNews #TodayKangraNews #KangreaTodayNews #SubahSamachar