Himachal: पंडोह में बाढ़ से तबाही के 19 महीने बाद भी नहीं बदले हालात, अवैध निर्माण जारी, पूछने वाला कोई नहीं

बाढ़ से हुई तबाही को 19 महीने बीत गए। लेकिन हालात वैसे ही हैं। डैम अब भी डरा रहे हैं। लोगों में गुस्सा है। जुबां पर आरोपों की झड़ी है। 2023 में आई बाढ़ के बाद खौफ से अधिकांश घरों की निचली मंजिलें अब भी खाली पड़ी हैं। अलमारियां खोलने पर गाद की बदबू आती है। अवैज्ञानिक तरीके से अंधाधुंध निर्माण अब भी जारी है। नदी-नालों के किनारे बेहिसाब आबादी बस गई है। सुरक्षा के इंतजाम शून्य हैं। मलबे की वजह से ब्यास नदी करीब 10 फीट ऊपर बह रही है। यह खतरे की घंटी है। मंडी से पंडोह बाजार 17 किमी दूर है। यहां से दो किमी आगे डैम है। 2023 में डैम से पानी छोड़े जाने पर यहां न सिर्फ 150 दुकानें डूब गईं बल्कि घर और सामान भी नहीं बचा। ब्यास पर 1923 में अंग्रेजों का बनाया 100 साल पुराना लाल पुल बह गया। नदी में गिरे इस पुल के 80 फीसदी अवशेष गायब हो चुके हैं। इन्हें कौन ले गया, किसी को पता नहीं। पुल की जगह झूला लगा दिया है। इसका कोई इस्तेमाल नहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 03, 2025, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: पंडोह में बाढ़ से तबाही के 19 महीने बाद भी नहीं बदले हालात, अवैध निर्माण जारी, पूछने वाला कोई नहीं #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Mandi #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #PandohDam #HimachalFlood #SubahSamachar