Himachal News: देश में रोज 63 करोड़, हिमाचल में 31 लाख की लूट; सूबे के हर तीसरे व्यक्ति को टटोल रहे साइबर ठग
साइबर ठगों की आप पर नजर है। देश में रोज 63 करोड़ और हिमाचल में 31 लाख रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी हो रही है। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले एक साल में देश में करीब 22,851 करोड़ और हिमाचल में लोगों के 114 करोड़ रुपये साइबर ठगों ने लूटे हैं। हिमाचल के हर तीसरे व्यक्ति को साइबर अपराधी टटोल रहे हैं। रोजाना औसत 310 कॉल आ रही हैं। यानी हर पांच मिनट में ठगों की एक कॉल आ रही है। उधर, ठगी का शिकार करीब तीस फीसदी लोग ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। सत्तर फीसदी सामने ही नहीं आ रहे हैं। उद्यमियों-कारोबारियों, अफसरों और वीआईपी सभी को साइबर ठग निशाना बना रहे हैं। सबसे ज्यादा महिलाएं और बुजुर्ग निशाने पर हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 से मार्च 2024 के बीच देश में साइबर धोखाधड़ी की 2.16 करोड़ शिकायतें सामने आईं। 2021 में 1,36,604 से बढ़कर 2022 में 5,13,334 और 2023 में 11,29,519 हो गईं। साल 2024 में मार्च तक 3,81,854 शिकायतें दर्ज की गईं। साइबर पुलिस के अनुसार हिमाचल में ठगों ने पांच साल में 156.25 करोड़ रुपये लूटे और इसमें भी सबसे ज्यादा 114 करोड़ की ठगी साल 2024 में हुई है। हिमाचल में बीते पांच वर्ष के दौरान 16 अप्रैल 2025 तक साइबर थानों में कुल 39,072 शिकायतें हुई हैं। इनमें से 22 हजार से अधिक शिकायतें वित्तीय ठगी की हैं। साइबर ठगी के 227 मामले दर्ज हो चुके हैं। 97 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ज्यादातर ठगी शेयर मार्केट, लॉटरी, लोन, बीमा या एप आधारित निवेश के नाम पर हो रही है। पैसा डबल या कई गुना करने का लालच देकर, गंभीर अपराध में फंसे होने का भय दिखा डिजिटल अरेस्ट करने, अपनों की आवाज में बात कर, सेक्सटॉर्शन या अन्य तरीकों से भी ठगी की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 17, 2025, 17:50 IST
Himachal News: देश में रोज 63 करोड़, हिमाचल में 31 लाख की लूट; सूबे के हर तीसरे व्यक्ति को टटोल रहे साइबर ठग #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar