हिमाचल प्रदेश: कृषि वैज्ञानिक प्रो. प्रेमलाल गौतम को पद्मश्री, बिलासपुर से रखते हैं संबंध; जानें इनके बारे में

बिलासपुर के बरठीं क्षेत्र के कंडयाना गांव के कृषि वैज्ञानिक प्रो. प्रेमलाल गौतम को देश के प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उनके दशकों लंबे नवाचारी और उल्लेखनीय योगदान के लिए केंद्र सरकार ने यह सम्मान देने की घोषणा की है। 78 वर्षीय प्रो. गौतम ने फसलों की नई किस्मों के विकास, कृषि अनुसंधान, शिक्षा और संस्थागत निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके शोध कार्यों से देशभर के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिला है। प्रो. गौतम ने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय, सोलन कृषि विश्वविद्यालय, आईसीएआर तथा राष्ट्रीय स्तर के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कृषि अनुसंधान कार्यों को नई दिशा दी। वर्तमान में वह बिहार के समस्तीपुर स्थित सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, पूसा के चांसलर हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 10:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल प्रदेश: कृषि वैज्ञानिक प्रो. प्रेमलाल गौतम को पद्मश्री, बिलासपुर से रखते हैं संबंध; जानें इनके बारे में #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #PremLalGautam #PadmaShri #CropVarieties #AgriculturalScientist #FarmerRights #GbPantUniversity #MsSwaminathanDisciple #SubahSamachar