Himachal: एआई से खोला 500 वर्ष पुराने शिव स्तुति शिलालेख का रहस्य, डेढ़ साल का लगा वक्त
प्राचीन लिपियों को समझने में क्रांतिकारी बदलाव करते हुए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ने छोटी काशी मंडी के त्रिलोकीनाथ मंदिर में रखे लगभग 500 वर्ष पुराने शिव स्तुति शिलालेख का रहस्य खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मंडी के टांकरी और मंडी कलम लिपि के संरक्षक पारूल अरोड़ा ने डेढ़ वर्ष के शोध कार्य के दौरान एआई आधारित शब्द-पहचान, पंक्ति-विश्लेषण और अक्षर-रूप तुलना तकनीकों का सहारा लेकर इस जटिल शिलालेख को पढ़ने में सफलता हासिल की है। देवलिपि कही जाने वाली टांकरी लिपि में उत्कीर्ण यह शिलालेख 16 पंक्तियों का है। इसकी 13वीं पंक्ति में अंकित 4622 कलि संवत के आधार पर इसका समय 505 वर्ष पुराना सिद्ध होता है। लेख में भगवान शिव और गणेश की स्तुति, कल्याणकारी मंत्र और जीवनोपयोगी शिक्षाएं अंकित हैं। ये भी पढ़ें:Shimla:पहाड़ों की रानी शिमला में निजी बस सेवाएं ठप, यात्री परेशान, गंतव्यों तक पैदल पहुंचे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 10:34 IST
Himachal: एआई से खोला 500 वर्ष पुराने शिव स्तुति शिलालेख का रहस्य, डेढ़ साल का लगा वक्त #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #HimachalShivaStutiShilalekh #ShilalekhHimachal #SubahSamachar
