हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र: जंग लगने के शब्द पर उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष में तीखी नोक-झोंक, जानें

नियम-130 पर स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा के दौरान कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी के जंग लगने के शब्द को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम के बीच तीखी नोक-झोंक हुईं। सुल्तानपुरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में जंग लग गया था, उसको धोया जा रहा है। इस पर नेता प्रतिपक्ष भड़क गए। उन्होंने कहा कि विधायकों को इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अभी नए विधायक हैं। इस पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले - जयराम जी, आप कहां पिछली लाइन के साथ उलझ रहे हो, आपको यह शोभा नहीं देता। पहली लाइन के साथ उलझे तो बात बनें। आप लक्ष्मण रेखा तय कर लो। इस पर नेता प्रतिपक्ष बोले- पहली लाइन तो आपस में ही उलझी है। आप लोग पहले आपस में ही निपट लो। आपका स्वास्थ्य सेवाओं में क्या योगदान रहा है। हिमकेयर, आयुष्मान योजना, सहारा योजना बंद कर दी। स्थिति यह है कि कुछ न करने के बावजूद भी बस बोलना है। इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत सुधार किए हैं। मेरी आवाज दबा नहीं सकते नेता प्रतिपक्ष विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री मेरे विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। हमें पता है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके एरिया में क्या विकास कार्य हुआ है। 3 दिन तक मृतक का शरीर अस्पताल में पड़ा रहा, लेकिन पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। हम विधायक निधि से मोर्चरी बना रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष मेरी आवाज को दबा नहीं सकते।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र: जंग लगने के शब्द पर उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष में तीखी नोक-झोंक, जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshHindiSamachar #HimachalAssembly #HimachalPradeshVidhanSabha #HimachalPradeshAssemblyAgenda #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #SubahSamachar