Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में हिमाचल ने ओडिसा को तीन विकेट से हराया
अटल बिहारी बाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे व अंतिम दिन शुक्रवार को हिमाचल ने दूसरी पारी में खेलते हुए सात विकेट पर 310 रन बनाकर इस मैच में बड़ी जीत हासिल की है। इससे पहले ओडिशा की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 374 रन बनाए और हिमाचल को ओडिशा ने 308 रनों का लक्ष्य दिया।शुक्रवार को अंतिम दिन हिमाचल को जीत के लिए 308 रन चाहिए थे। हिमाचल ने जैसे ही खेलना शुरू किया कि चार खिलाड़ी महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में हिमाचल की पारी लड़खड़ा गई। ऐसा लग रहा था कि हिमाचल की टीम 50 रन भी बड़ी मुश्किल से बना पाएगी। परंतु इसके उपरांत हिमाचल टीम के कैप्टन ऋषि धवन व एआर कलसी ने पारी को संभालते हुए 203 रनों की साझेदारी की। इसमें ऋषि धवन ने 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली। एआर कलसी 165 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं दूसरी ओर विनय गुलेटिया ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 26 रन बनाए। हिमाचल ने इस मैच में तीन विकेट से जीत हासिल की। ओडिशा की ओर से गेंदबाजी करते हुए बसंत मोहंती ने तीन विकेट, सुनील कुमार रौल दो विकेट व सूर्यकांत प्रधान ने एक विकेट झटका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 18:53 IST
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में हिमाचल ने ओडिसा को तीन विकेट से हराया #CityStates #Shimla #RanjiTrophyNews #RanjiTrophyHimachalTeam #HimachalRanjiTrophyTeam #HimachalRanjiTeamNews #SubahSamachar