HP BJP: जुब्बडहट्टी एयरपोर्ट के पास बनेगा हिमाचल भाजपा का नया मुख्यालय, 14 बीघा भूमि चयनित
भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपना नया और अत्याधुनिक मुख्यालय भवन शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के पास बनाने जा रही है। इस भवन के लिए 14 बीघा भूमि का चयन कर लिया गया है। 12 साल से इस भवन के निर्माण के लिए भाजपा भूमि की तलाश कर रही थी। अब भूमि की खरीद कर सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। भूमि भाजपा के नाम होते ही पहाड़ीनुमा क्षेत्र को समतल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। टुटू से नीचे स्थित बढ़ेहरी गांव के पास भवन का निर्माण होना है। वर्तमान में चक्कर में पार्टी मुख्यालय है। यहां वाहनों को पार्क करने की बड़ी समस्या है। भवन में भी मौजूद जरूरतों के हिसाब से कमी महसूस हो रही है। राजधानी शिमला में बनने वाला यह नया पार्टी मुख्यालय दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय की तर्ज पर डिजाइन किया जा रहा है। दिल्ली में ही विशेषज्ञ आर्किटेक्ट्स भवन की ड्राइंग तैयार कर रहे हैष इसके निर्माण कार्य की निगरानी केंद्रीय नेताओं की सीधी देखरेख में की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:56 IST
HP BJP: जुब्बडहट्टी एयरपोर्ट के पास बनेगा हिमाचल भाजपा का नया मुख्यालय, 14 बीघा भूमि चयनित #CityStates #Shimla #HpBjp #SubahSamachar