Himachal Budget 2025: अस्पताल में नियुक्त होंगे रोगी मित्र, बुजुर्गों का घर द्वार पर होगा उपचार; जानें सबकुछ
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र को और मजबूत करने का फैसला लिया है। अस्पतालों में मरीजों की देखभाल के लिए रोगी मित्र योजना शुरू करने का फैसला लिया है। इसके तहत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में एक हजार के करीब रोगी मित्र नियुक्त करने का फैसला लिया है। इन रोगी मित्रों को 15 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। इस पर प्रदेश सरकार 18 करोड़ रुपये व्यय करेगी। वहीं 70 साल से ऊपर आयु वर्ग के बुजुर्गों का घर द्वार उपचार हो सकेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन देखभाल योजना शुरू करने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत स्वास्थ्य और पैरामेडिकल स्टाफ मोबाइल स्वास्थ्य वैन के माध्यम से बुजुर्गों का घर पर स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। हमीरपुर, मंडी मेडिकल कॉलेज में ह्रदय रोगियों का उपचार होगा। इन कॉलेजों में कैथ लैब खुलेगी। सीएम ने अस्पतालों में लंबी कतारों से निजात दिलाने के लिए सुगम स्वास्थ्य नाम की नई एप शुरू करने का एलान किया है। यह सुविधा सभी मेडिकल कॉलेज, चम्याणा, केएनएच, 9 जिला अस्पतालों और 36 जिला अस्पतालों में उपचार के लिए लोग घर द्वार पर ही पर्ची बना सकेंगे। डॉक्टरों की अपॉइंटमेंट भी आनलाइन ली जा सकेगी। प्रदेश सरकार के इस फैसले से बुजुर्गों को अस्पतालों में उपचार करने के लिए लाइन में खड़े होने से निजात मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:21 IST
Himachal Budget 2025: अस्पताल में नियुक्त होंगे रोगी मित्र, बुजुर्गों का घर द्वार पर होगा उपचार; जानें सबकुछ #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshBudget2025 #CmSukhvinderSinghSukhu #HimachalBudget2025 #HpBudget2025 #HpBudgetNews #HpBudget2025Date #HimachalPradeshNewsInHindi #SubahSamachar