Himachal Budget: जनवरी 2025 से मार्च 2026 तक 21 साल की बेटियों को मिलेंगे 1500-1500 रुपये

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2026 के बीच 21 साल की उम्र प्राप्त करने वाली हर पात्र बेटी को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे। सरकार द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाते हैं। राज्य की संपदा के लाभों से वंचित सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कृत संकल्प है। इस उद्देश्य से आगामी वित्त वर्ष में इस योजना का चरणबद्ध तरीके से विस्तार करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा जो भी महिलाएं दूसरों के घरों में काम करके अपने परिवार का गुजारा करती हैं, उन्हें भी इस योजना के तहत 1 जून 2025 से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। उनकी पात्र बेटियां भी 1500 रुपये प्रति माह मिलने की हकदार होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में जो भी महिलाएं पंचायत द्वारा अनुमोदित की हैं, उनको चरणबद्ध तरीके से इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। विधवा बहनों की बेटियां भी इस योजना के तहत लाभ पाने की पात्र होंगी। इसके अतिरिक्त यदि विधवा बहनों की बेटियां व्यावसायिक कोर्स के लिए पढ़ाई करना चाहें तो, सरकार उनकी पूरी फीस और संस्थान द्वारा स्वीकृत हॉस्टल फीस का व्यय वहन करेगी। यदि ये पीजी में रहना चाहे तो सरकार एक वर्ष में 10 माह के लिए 3000 रुपये प्रति माह प्रदान करेगी। इस योजना के तहत आगामी वित्त वर्ष के दौरान 200 करोड़ रुपये का व्यय किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Budget: जनवरी 2025 से मार्च 2026 तक 21 साल की बेटियों को मिलेंगे 1500-1500 रुपये #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalBudget2025 #SubahSamachar