Himachal Chitta: चिट्टे का कॉकटेल ले रहा युवाओं की जान, मुनाफे के लिए नींद और टेलकम पाउडर की मिलावट; जानें
चिट्टे के नशे की ओवरडोज से जान गंवाने वाले युवाओं की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है कि युवाओं की मौत की वजह चिट्टा ही नहीं, बल्कि इसमें मिलावट के तौर पर इस्तेमाल होने वाली कई नशे की दवाइयां भी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इन दवाइयों की मिलावट होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में कह सकते हैं एक तरह से चिट्टे का कॉकटेल युवाओं की जान ले रहा है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला देश का पहला ऐसा संस्थान है, जहां एक मिनट में एबोन किट से नशे के सेवन का पता लगाया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक नशा तस्कर अधिक कमाई के चक्कर में चिट्टे में कई नशे की दवाइयां जैसे नींद की गोलियों, टेलकम पाउडर और नसों के दर्द में आराम पहुंचाने वाली दवाइयां मिला रहे हैं। जब युवा इसका सेवन करते हैं, तो इससे उनकी सांस लेने की प्रणाली, हृदय और किडनी प्रभावित होती है। इससे वे असमय मौत का शिकार हो रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 21:17 IST
Himachal Chitta: चिट्टे का कॉकटेल ले रहा युवाओं की जान, मुनाफे के लिए नींद और टेलकम पाउडर की मिलावट; जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalChitta #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar