हिमाचल प्रदेश: सीएम सुक्खू बोले- जॉब ट्रेनी दो साल की नौकरी के बाद होंगे नियमित, सिर्फ अनुबंध नाम बदला है
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जॉब ट्रेनी दो साल की नौकरी के बाद नियमित किए जाएंगे। नई भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ अनुबंध नाम बदला है, शेष प्रक्रिया पुरानी ही रहेगी। हिमाचल हाईकोर्ट की आपत्ति के बाद शब्दावली बदलने का सरकार ने फैसला लिया है। बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक सुधीर शर्मा और रणधीर शर्मा के सवाल पर मुख्यमंत्री ने सदन में यह स्थिति स्पष्ट की। बुधवार को तपोवन विधानसभा में प्रश्नकाल शुरू होने पर भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने पूछा कि जॉब ट्रेनी की नीति के तहत क्या दोबारा टेस्ट लेने का प्रावधान है विधायक रणधीर शर्मा ने पूछा कि इस नीति को लाने की क्या जरूरत पड़ी। क्या जॉब ट्रेनी दो साल बाद अनुबंध पर आएंगे या नियमित किए जाएंगे। जवाब में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि जॉब ट्रेनी में अनुबंध का सिर्फ स्वरूप बदला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 17:36 IST
हिमाचल प्रदेश: सीएम सुक्खू बोले- जॉब ट्रेनी दो साल की नौकरी के बाद होंगे नियमित, सिर्फ अनुबंध नाम बदला है #CityStates #Shimla #CmSukhvinderSukhu #JobTraineesHimachal #SubahSamachar
