Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला में लिफ्ट के समीप 'हिमाचल हाट' की रखी आधारशिला
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला में लिफ्ट के समीप हिमाचल हाट की आधारशिला रखी। दो करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाला यह हिमाचल हाट प्रमाणिक हिमाचली उत्पादों को प्रदर्शित करने वाला एक जीवंत बाजार होगा। साथ ही हिम ईरा ब्रांड के तहत ग्रामीण उद्यमियों, विशेष रूप से महिला स्वयं सहायता समूहों की आय, पहचान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा। हिमाचल हाट को 24-25 दुकानों वाले एक आधुनिक तन्य संरचना के रूप में विकसित किया जाएगा। यह हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों के स्वयं सहायता समूहों को आवंटित की जाएगी। यहां ग्रामीण कला और शिल्प, हथकरघा, हस्तशिल्प, खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों और पारंपरिक हिमाचली व्यंजनों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे, जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए एक स्थायी विपणन और आजीविका मंच उपलब्ध होगा। आज शिमला लिफ़्ट पार्किंग के पास हिम-ईरा की पहल हिमाचल हाट का शिलान्यास किया। यह मेहनती और हुनरमंद महिलाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में हमारा एक और मजबूत क़दम है।हमारा संकल्प है- हर महिला आत्मनिर्भर बने, अपने हुनर से समाज में पहचान बनाए और अपने परिवार का मान बढ़ाए। इसी… pic.twitter.com/LRCmZ3KF5Amdash; Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 12, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 14:56 IST
Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला में लिफ्ट के समीप 'हिमाचल हाट' की रखी आधारशिला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalHaatShimla #HimachalHaatFoundationStone #CmSukhuShimla #HimEraBrand #ShimlaLiftHimachalHaat #WomenSelfHelpGroupsHimachal #.NewHaatMarketInShimla #SubahSamachar
