हिमाचल: सीएम सुक्खू बोले- तीन साल के कार्यक्रम में आपदा का फंड नहीं होगा खर्च

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार के तीन साल के कार्यक्रम पर आपदा राहत फंड से खर्च नहीं होगा, बल्कि सरकार अपने स्तर पर व्यय करेगी। उन्होंने कहा कि मंडी में 11 दिसंबर को करवाए जा रहे समारोह में सरकार आपदा प्रभावित परिवारों को राहत राशि प्रदान करेगी। सीएम ने गुरुवार को विधानसभा के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भाजपा के समय में 80-80 लाख रुपये टेंट और 40-40 लाख रुपये खाने पर खर्च किए जाते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर दबाव बनाकर सत्ता पक्ष से आपदा प्रबंधन एक्ट को हटवाना चाहते हैं। अभी तक सभी प्रभावितों को राहत नहीं पहुंची है और सड़कें भी पूरी तरह बहाल नहीं हुई हैं। साथ ही स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं भी हैं। पंचायत चुनाव हुए तो शिक्षकों की भी ड्यूटी लगेंगे, जिससे पढ़ाई प्रभावित होगी। एक-डेढ़ माह में आपदा राहत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 06:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: सीएम सुक्खू बोले- तीन साल के कार्यक्रम में आपदा का फंड नहीं होगा खर्च #CityStates #Shimla #CmSukhvinderSukhu #SubahSamachar