हिमाचल: सीएम सुक्खू बोले- पात्र लोगों की पहचान को पांच साल के लिए बनाए जा रहे हिम बस कार्ड
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पात्र लोगों की पहचान के लिए पांच साल की अवधि के लिए हिम बस कार्ड बनाए जा रहे हैं। 1 जनवरी 2026 से प्रदेश में नई व्यवस्था शुरू होगी। लोगों से सिर्फ कार्ड बनाने का शुल्क लिया जा रहा है। 17,000 लोगों ने प्रदेश में कार्ड बना लिए हैं। लोकमित्र केंद्रों में भी सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों की महिलाएं परवाणू और पठानकोट के आसपास कम किराये की योजना का लाभ उठा रही हैं। दिव्यांगजनों की श्रेणी में भी कई अपात्र शामिल हो गए। इसके चलले सरकार ने योजना में बदलाव किया है। हिम बस कार्ड को हिम परिवार पोर्टल से भी लिंक किया गया है। इससे पात्र व्यक्ति का हर ब्योरा सरकार के पास परिवार की जानकारी सहित उपलब्ध रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 16:40 IST
हिमाचल: सीएम सुक्खू बोले- पात्र लोगों की पहचान को पांच साल के लिए बनाए जा रहे हिम बस कार्ड #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #HimBusCards #SubahSamachar
