Himachal News: सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले- भाजपा ने मेडिकल डिवाइस पार्क के नाम पर लूटी प्रदेश की संपदा
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने मेडिकल डिवाइस पार्क के नाम पर प्रदेश की संपदा को लुटने का काम किया। प्रदेश के हित दरकिनार कर पार्क को लेकर समझौते किए गए। प्रदेश सरकार ने केंद्र का पैसा ब्याज सहित लौटा दिया है। मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से तथ्यों पर आधारित बयानबाजी करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए 1,500 बीघा भूमि 12 लाख रुपये में दी। पार्क 1,500 बीघा भूमि पर बनना था, उसमें ये शर्त रखी गई कि जो उद्योगपति आएंगे, उन्हें सरकार 1 रुपये वर्ग मीटर के हिसाब से भूमि देगी। उद्योग लगाने पर 10 वर्ष तक बिजली 3 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से देने की बात कही जबकि अक्तूबर से मार्च तक सरकार 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली खरीदती है। इसके अलावा पानी, रखरखाव और गोदाम की सुविधा 10 वर्षों तक बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराने की शर्त भी केंद्र सरकार ने लगा रखी थी। इसमें प्रदेश का हित कहां था। वर्तमान सरकार ने मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जो 25 करोड़ रुपये आए थे, उसे ब्याज सहित लौटा दिया। सरकारें आती हैं और चली जाती हैं लेकिन प्रदेश की जनता का भला तब होगा, जब संपदा को सही इस्तेमाल किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 20:17 IST
Himachal News: सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले- भाजपा ने मेडिकल डिवाइस पार्क के नाम पर लूटी प्रदेश की संपदा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #CmSukhvinderSinghSukhu #SubahSamachar