Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले- जनजातीय इलाकों के विकास के लिए दिए 3,000 करोड़
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों का 3,000 करोड़ रुपये से विकास किया जा रहा है। इससे 35 हजार से अधिक परिवारों को लाभ मिला है। सीएम ने कहा कि इस पहल से बेहतर बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा तक बेहतर पहुंच, आजीविका सृजन कार्यक्रमों और बेहतर सामाजिक सेवाओं के माध्यम से जनजातीय क्षेत्रों के परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हुआ है। रविवार को जारी बयान में सुक्खू ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम को 2022-23 के लिए 855 करोड़ रुपये, 2023-24 में 857.14 करोड़ रुपये, 2024-25 में 890.28 करोड़ रुपये और 2025-26 के लिए 638.73 करोड़ रुपये के प्रस्तावित बजटीय प्रावधानों के साथ एक मजबूत वित्तीय आधार तैयार किया है। सड़क, पुल, परिवहन अवसंरचना और सार्वजनिक भवनों सहित प्रमुख नागरिक कार्यों के लिए 2022-23 में 290.58 करोड़, 2023-24 में 287.99 करोड़ और 2024-25 में 62.92 करोड़ प्रदान किए। इसके अलावा 2025-26 के लिए 125.06 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। सुक्खू ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत किन्नौर, पूह और स्पीति में 75 सीमांत बस्तियों के लिए विकास योजनाएं तैयार की गई हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, सामाजिक सेवाओं और आर्थिक अवसरों को मजबूत करने के लिए विकास योजनाएं तैयार की गई हैं। इन गांवों में कनेक्टिविटी, आवास और सामुदायिक संपत्तियों पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि निचार, भरमौर, पांगी और लाहौल में चार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में वर्तमान में 1,008 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सुक्खू ने कहा कि पांगी और लाहौल में नए स्कूल और छात्रावास परिसरों का निर्माण कार्य चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 09:46 IST
Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले- जनजातीय इलाकों के विकास के लिए दिए 3,000 करोड़ #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #CmSukhvinderSinghSukhu #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar