उपलब्धि: हिमाचल की बेटी रोमा ने रचा इतिहास, एशियाई सावेट चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
हिमाचल प्रदेश की एक और बेटी ने देश और राज्य का नाम रोशन किया है। मंडी जिले के चच्योट के किलिंग पंचायत की रोमा ने छठी एशियाई सावेट चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा है। यह प्रतियोगिता दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 9 से 12 फरवरी को हुई। चैंपियनशिप में 17 देशों ने भाग लिया। सावेट एक फ्रेंच मार्शल आर्ट है। इसमें मुक्केबाजी और किकिंग दोनों का मिश्रण होता है। यह यूरोप में काफी लोकप्रिय है और इसे पारंपरिक रूप से जूते पहनकर खेला जाता है, जो इसे अन्य किक बॉक्सिंग स्टाइल्स से अलग बनाता है। इस खेल में सिल्वर जीतने वाली रोमा पहली हिमाचली एथलीट बन गई हैं। रोमा ने अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में शानदार जीत हासिल की। रोमा का सफर आसान नहीं था। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली रोमा ने बचपन से ही खेलों में गहरी रुचि दिखाई। माता-पिता ने हमेशा उनका साथ दिया और उन्हें प्रोत्साहित किया। सावेट जैसे कम प्रचलित खेल में अपनी पहचान बनाने के लिए रोमा ने कड़ी मेहनत की और लगातार अभ्यास किया। उनके कोच और सहायक स्टाफ ने भी उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। रोमा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उनके गांव, पंचायत में खुशी की लहर दौड़ गई है। रोमा के माता-पिता ने भी अपनी बेटी की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि उन्हें हमेशा से रोमा पर विश्वास था। ग्राम पंचायत किलिंग के प्रधान ने भी रोमा को बधाई दी। रोमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच और सहायक स्टाफ को दिया है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 12:44 IST
उपलब्धि: हिमाचल की बेटी रोमा ने रचा इतिहास, एशियाई सावेट चैंपियनशिप में जीता रजत पदक #CityStates #Mandi #Shimla #HimachalDaughterRoma #AsianSavateChampionship #SubahSamachar