Himachal: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले- पंजाब का हिस्सा नहीं था मंडी, शानन परियोजना पर प्रदेश का हक
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी कभी भी पंजाब का हिस्सा नहीं रहा। शानन परियोजना पर हिमाचल सरकार का ही हक बनता है। पंजाब को जबरदस्ती का कब्जा छोड़ देना चाहिए। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। उम्मीद है कि फैसला हिमाचल के पक्ष में ही आएगा। पंजाब के मंत्री पहले ये बताएं कि उनका क्लेम किस आधार पर है। मंडी तो कभी भी पंजाब के अधीन नहीं रहा। पंजाब पुनर्गठन कानून के समय मंडी पंजाब का हिस्सा नहीं था। 100 साल पहले वहां के राजा और अंग्रेज़ों के बीच करार हुआ था। जमीन हमारी है। जिन संपत्तियों की बात पंजाब करता है वो अलग हैं। पंजाब ने बीते कई वर्षों से कब्जा किया हुआ है। उपमुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को आरोप लगाने की जगह बल्क ड्रग पार्क की मंजूरियां दिलाने में मदद करने की सलाह दी। अग्निहोत्री ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क में कार्य केंद्र सरकार की वजह से रुका है। केंद्र से पर्यावरण मंजूरी नहीं मिली है। जेपी नड्डा सवाल उठाने के बजाए अपने कार्यालय और पद का इस्तेमाल मंजूरियां दिलाने में लगाएं। फार्मा सेक्टर में चीन पर निर्भरता खत्म करनी है तो इसके निर्माण में केंद्र सरकार को सहयोग करना चाहिए। नेशनल हेराल्ड से संबंधित सवाल पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा को विज्ञापन पर सवाल पूछने का नैतिक अधिकार तक नहीं है। भाजपा ने अपने मुखपत्रों को विज्ञापन दिया, यहां तक कि एबीवीपी को भी विज्ञापन दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 18:34 IST
Himachal: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले- पंजाब का हिस्सा नहीं था मंडी, शानन परियोजना पर प्रदेश का हक #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #ShananProject #HimachalPradeshHindiSamachar #DeputyCmMukeshAgnihotri #SubahSamachar