हिमाचल: चार बिजली मीटरों पर घरेलू उपभोक्ताओं को मिल सकती है सब्सिडी, पुराने प्रस्ताव में संशोधन के निर्देश
हिमाचल प्रदेश में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने का रास्ता साफ हो सकता है। राज्य सरकार ने बिजली बोर्ड प्रबंधन को मौजूदा सब्सिडी प्रस्ताव में संशोधन कर नया ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पहले बोर्ड ने यह प्रस्ताव बनाया था कि किसी भी उपभोक्ता को अधिकतम दो घरेलू बिजली मीटरों पर ही सब्सिडी प्रदान की जाएगी, लेकिन अब सरकार चार मीटरों तक सब्सिडी देने के विकल्प पर गंभीरता से विचार कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 19:06 IST
हिमाचल: चार बिजली मीटरों पर घरेलू उपभोक्ताओं को मिल सकती है सब्सिडी, पुराने प्रस्ताव में संशोधन के निर्देश #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalElectricitySubsidy4Meters #HimachalFreeElectricityNewPolicy #4MeterSubsidyHimachalLatestNews #HimachalJointFamilyElectricityRelief #HpElectricityBoardNewProposal #HimachalDomesticSubsidyUpdate #125UnitsFreeElectricityHimachal #SubahSamachar
