हिमाचल: ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए आईआईटी मंडी में तैयार ड्रोन, जानिए पूरा मामला
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी में तैयार ड्रोन भी इस्तेमाल किए गए थे। यहां से 15 ड्रोन भारतीय सेना को भेजे गए थे। गुरुवार को दीक्षांत समारोह में आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मंडी जिले के इस संस्थान ने जब देश को आधुनिक तकनीक वाले ड्रोन की आवश्यकता हुई, तब देश हित में अपना अहम योगदान दिया है। आज भी संस्थान उच्च ऊर्जा प्रणाली और विज्ञान केंद्र डीआरडीओ के साथ आधुनिक ड्रोन बनाने में अधिक विस्तार से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आईआईटी मंडी हिमालय में सीखने और नवाचार के जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र को पोषित करता रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:58 IST
हिमाचल: ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए आईआईटी मंडी में तैयार ड्रोन, जानिए पूरा मामला #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #IitMandiDrones #OperationSindoor #SubahSamachar
