Himachal News: पंचायत स्तर पर पकड़ा जाएगा नशा, ड्रग नेटवर्क मैपिंग होगी; युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए पहल

हिमाचल प्रदेश को नशे से मुक्त करने के लिए सरकार पंचायत स्तर पर काम कर रही है। युवाओं को चिट्टा से बचाने के लिए पंचायतों में ड्रग नेटवर्क मैपिंग होगी ताकि तस्करों पर कार्रवाई अमल में लाई जा सके। पंचायत प्रधानों व प्रतिनिधियों को पता रहता है कि उनके क्षेत्र में कौन व्यक्ति चिट्टा बेचता है और कौन लेता है। ऐसे में सरकार पंचायतों में नशे को जड़ से खत्म करने जा रही है। पुलिस विभाग को सूचना है कि शहरों के अलावा चिट्टा तस्कर पंचायतों में युवाओं को नशा बेचते है। ऐसे में पुलिस विभाग 600 पंचायतों में मैपिंग की जाएगी। पुलिस विभाग ने जिला प्रशासन की मदद से इस पर काम शुरू कर दिया है। पुलिस विभाग का मानना है कि थाना स्तर पर नशा निवारण समितियों के बाद पंचायत स्तर पर कमेटियां गठित कर नशे के कारोबार पर नकेल कसेगी। पुलिस मुख्यालय ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ इस रणनीति के बारे में चर्चा की है। पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों का नेटवर्क खड़ा किया जा सकता है। जो ग्रामीण इलाकों में बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने में अहम भूमिका निभाएगा। पहले ग्र्रामीण इलाकों में होने वाली हर छोटी बड़ी सूचना का बेहतर आदान-प्रदान होगा। साथ ही बड़े पैमाने पर लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस के लिए मददगार साबित होंगी। इससे जहां नशे के कारोबार पर लगाम कसी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: पंचायत स्तर पर पकड़ा जाएगा नशा, ड्रग नेटवर्क मैपिंग होगी; युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए पहल #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #ChittaCasesInHimachal #SubahSamachar