हिमाचल: आलीशान भवन और जेसीबी सहित नशा तस्कर की 6.34 करोड़ की संपत्ति जब्त, तीन जिलों में करता था आपूर्ति
अफीम और चरस के साथ सितंबर माह में गिरफ्तार नशा तस्कर धनीराम उर्फ गलू की पुलिस ने 6.34 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है। आरोपी कुनिहार क्षेत्र में काफी वर्षों से रह रहा था। आरोपी कुनिहार, सोलन, अर्की, दाड़लाघाट, बिलासपुर, शिमला में नशा तस्करी में सक्रिय था और इन क्षेत्रों में नशे के सामान की सप्लाई कर रहा था। पुलिस उसे पिछले डेढ़ साल से पकड़ने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने 18 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसके घर से 1.624 किलोग्राम अफीम और 1.622 किलोग्राम चरस बरामद की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 12:43 IST
हिमाचल: आलीशान भवन और जेसीबी सहित नशा तस्कर की 6.34 करोड़ की संपत्ति जब्त, तीन जिलों में करता था आपूर्ति #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #HimahalNews #SubahSamachar
