Himachal: भटोलीकलां में भीषण अग्निकांड, 19 झुग्गियां जलकर राख, तीन वर्षीय बच्ची जिंदा जली

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां में भीषण अग्निकांड हुआ है। अग्निकांड में 19 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। वहीं तीन वर्षीय मासूम बच्ची भी आग में जिंदा जल गई। झुग्गियों में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निकांड झुग्गियों में माैजूद प्रवासी कामगारों का सामान भी राख हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 14:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: भटोलीकलां में भीषण अग्निकांड, 19 झुग्गियां जलकर राख, तीन वर्षीय बच्ची जिंदा जली #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #BhatolikalFire #SubahSamachar