Himachal: केंद्र से हिमाचल को 2006 करोड़ मंजूर हुए पर मिलने में अभी देरी, जानें पूरा मामला

केंद्र सरकार ने आपदा के लिए हिमाचल प्रदेश को 2006.40 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, लेकिन अभी इसके मिलने में देरी है। केंद्रीय सहायता को लाने के लिए हिमाचल सरकार को पहले 500 करोड़ रुपये जमा करने होंगे। उसके बाद भी केवल 30 फीसदी बजट ही पहली किस्त के रूप में मिलेगा। इसे बजट को हाल ही में 2023 में आई आपदा की एवज में केंद्र सरकार ने मंजूर किया है। आजकल राज्य सरकार को मंडी और अन्य जिलों में आई आपदा से निपटने के लिए इस बजट की जरूरत है, लेकिन यह धनराशि प्राप्त नहीं हो पा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 09:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: केंद्र से हिमाचल को 2006 करोड़ मंजूर हुए पर मिलने में अभी देरी, जानें पूरा मामला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalDisasterBudget #SubahSamachar