हिमाचल: प्राथमिक शिक्षक संघ की शिक्षा निदेशालय घेराव की चेतावनी पर सरकार सख्त, शिक्षा सचिव ने दिए ये निर्देश
हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से शनिवार को स्कूल शिक्षा निदेशालय का घेराव की चेतावनी पर सरकार ने सख्ती दिखाई है। सरकार ने शिक्षक संघ को नोटिस के माध्यम से प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी जारी की है। शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अगर शिक्षकों ने कल विरोध-प्रदर्शन किया तो इसे मिस कंडक्ट माना जाएगा। शिक्षा सचिव ने शिक्षकों को प्रदर्शन के नोटिस को तुरंत वापस लेने और किसी भी तरह से किसी भी विरोध या आंदोलन में शामिल होने से बचने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर कानून के अनुसार संघ पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रदर्शनकारी शिक्षकों के खिलाफ उपयुक्त अनुशासनात्मक कार्रवाई और अन्य कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 14:20 IST
हिमाचल: प्राथमिक शिक्षक संघ की शिक्षा निदेशालय घेराव की चेतावनी पर सरकार सख्त, शिक्षा सचिव ने दिए ये निर्देश #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #PrimaryTeachersAssociation #SubahSamachar