Himachal: हिमाचल पर 98,182 करोड़ रुपये का कर्ज, सीएम ने विधानसभा सदन में दी लिखित जानकारी

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा सदन में लिखित जानकारी दी कि 31 जुलाई 2025 तक प्रदेश पर कुल 98,182 करोड़ रुपये का ऋण है। वित्त वर्ष 2025-26 में मूलधन चुकाने के लिए 4243.57 करोड़ रुपये और ब्याज अदायगी के लिए 6738.85 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। भरमौर के भाजपा विधायक डॉ. जनक राज के प्रश्न के जवाब में सीएम ने कहा कि जुलाई 2025 में लिया ऋण भी सरकार की ओर से बजट के माध्यम से विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए खर्च किया जा रहा है। सरकार की ओर से लंबी अवधि यानी 22 वर्ष के लिए ऋण एक रणनीति के तहत लिया गया है, जिससे इसकी चुकौती का भार एक लंबे अंतराल तक न पड़े।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 10:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: हिमाचल पर 98,182 करोड़ रुपये का कर्ज, सीएम ने विधानसभा सदन में दी लिखित जानकारी #CityStates #Shimla #HimachalDebt #SubahSamachar