Himachal News: बड़ौली मामले में 17 जून को होगी सुनवाई, कोर्ट ने प्रतिवादी को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया
हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर लगे दुष्कर्म के आरोप के मामले में अब अगली सुनवाई 17 जून को होगी। मंगलवार को सोलन कोर्ट ने इस मामले में प्रतिवादी को समन जारी कर उनका पक्ष रखने के लिए 17 जून को बुलाया है। उसके बाद ही यह तय होगा कि मामले में क्लोजर रिपोर्ट को बंद कर दिया जाएगा या फिर दोबारा से मामले में सुनवाई चलेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर बीते 13 दिसंबर को कसौली कोर्ट में गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया गया था। मामले में करीब तीन माह चली जांच के बाद पुलिस ने कसौली कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी थी। जिसमें गैंगरेप के कोई सबूत न मिलने का हवाला दिया था। कसौली न्यायालय ने दो बार शिकायतकर्ता को समन जारी किए, मगर वह कोर्ट में नहीं पहुंची, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर दिया था। वहीं अब शिकायतकर्ता ने दोबारा से कसौली कोर्ट की क्लोजर रिपोर्ट को बंद करने के आदेशों को सोलन कोर्ट में चुनौती दी है। इसमें केवल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का नाम ही दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 18:53 IST
Himachal News: बड़ौली मामले में 17 जून को होगी सुनवाई, कोर्ट ने प्रतिवादी को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar