हिमाचल: रियायत के रास्ते में तकनीकी रोड़ा, हिम कार्ड बने, वैधता शुरू, लेकिन एचआरटीसी की मशीनें अपडेट नहीं

हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 10 हजार लोगों के हिम बस कार्ड बन गए, लेकिन ये कार्ड परिवहन निगम की बसों में नहीं चल रहे हैं। परिचालकों के पास दी गई मशीनों को अपडेट न किए जाने से यह दिक्कतें पेश आ रही है। कार्ड की अवधि एक साल की है। जिस दिन कार्ड बनेगा, उससे एक साल तक यह मान्य होगा। सवारियां बसों में हिम बस कार्ड दिखा रही हैं, लेकिन परिचालक के पास मशीन में यह कार्ड स्कैन नहीं हो रहा है। हिमाचल के डिविजन स्तर पर इन कार्डों को बनाया जा रहा है। यह कार्ड कब तक बनाए जाने हैं, इसकी भी निगम प्रबंधन की ओर से अंतिम तारीख तय नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 22:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: रियायत के रास्ते में तकनीकी रोड़ा, हिम कार्ड बने, वैधता शुरू, लेकिन एचआरटीसी की मशीनें अपडेट नहीं #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimBusCardHimachal #HrtcHimBusCard #HimachalBusPass2025 #HimBusCardNotWorking #HimachalPradeshFreeBusPass #Himachal10000BusCardsIssued #HimachalBusConcessionCardLatestNews #SubahSamachar