हिमाचल प्रदेश: नर्सरी, केजी के विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे जेबीटी, शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा
हिमाचल प्रदेश में नर्सरी और केजी कक्षाओं के लिए पर्याप्त संख्या में पात्र प्री-प्राइमरी प्रशिक्षक न मिल पाने के कारण विभाग अब जेबीटी (जूनियर बेसिक ट्रेनिंग) प्रशिक्षित शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देकर इन कक्षाओं की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर रहा है। विभाग की ओर से इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया है। 6,297 पदों के लिए केवल 14 पात्र उम्मीदवार मिलने के बाद विभाग ने नया प्रस्ताव तैयार किया है। जिलावार 6,297 प्री-प्राइमरी प्रशिक्षक पदों को भरने की प्रक्रिया के दौरान स्थिति बेहद चौंकाने वाली रही। विभाग को पूरे राज्य में सिर्फ 14 पात्र अभ्यर्थी मिले। प्री प्राइमरी प्रशिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त संस्थानों से आवश्यक योग्यता विशेष रूप से नर्सरी टीचर ट्रेनिंग या अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन के साथ अभ्यर्थियों की संख्या बेहद कम पाई गई। इस स्थिति में बड़े पैमाने पर पद खाली रह जाने से विभाग के सामने प्री-प्राइमरी स्तर पर कक्षाओं के संचालन की चुनौती खड़ी हो गई है। एनईपी-2020 में 3 से 8 वर्ष के बच्चों के लिए फाउंडेशनल स्टेज पर विशेष जोर देते हुए प्ले-बेस्ड शिक्षा को अनिवार्य बनाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 18:24 IST
हिमाचल प्रदेश: नर्सरी, केजी के विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे जेबीटी, शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalJbtTeachersNurseryKgClasses2025 #HimachalJbtNurseryKg #HpPre-primaryOnly14 #JbtEarlyChildhoodTraining #Himachal6297JbtPlan #HpJbtLkgUkg2025 #SubahSamachar
