हिमाचल प्रदेश: क्या आपके घर में भी है सिलिंडर, तो ये खबर आपके काम की है; अग्निशमन विभाग ने जारी की एडवाइजरी
हिमाचल प्रदेश में चार दिनों के भीतर दो बड़े अग्निकांड के बाद अग्निशमन विभाग ने लोगों से विशेष एहतियात बरतने का आग्रह किया है। विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार सिलिंडर को घरों में रसोईघर से बाहर खुले में रखना चाहिए, जिससे लीकेज होने पर गैस हवा में फैल जाए। साथ ही एलपीजी सेफ्टी गाइडलाइन के अनुसार सिलिंडर की एक्सपाइरी डेट जांचनी चाहिए। सिलिंडर के नेक रिंग पर ए, बी, सी, डी और वर्ष लिखा होता है, जो एक्सपाइरी डेट होती है। तय अवधि के बाद सिलिंडर का उपयोग कानूनन सुरक्षित नहीं माना जाता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 17:55 IST
हिमाचल प्रदेश: क्या आपके घर में भी है सिलिंडर, तो ये खबर आपके काम की है; अग्निशमन विभाग ने जारी की एडवाइजरी #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #ArkiFireIncident #ArkiLpgCylinderBlast #HimachalPradeshFireArki #NauhardharSirmaurFire #HimachalCylinderExplosion #SolanArkiMarketFire #LpgSafetyAdvisoryHimachal #SubahSamachar
