Himachal: सिरमौर की ग्राम कोटड़ी व्यास में तीसरी बार किंग कोबरा का रेस्क्यू, लंबाई जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
जनपद सिरमौर के ग्राम कोटड़ी व्यास में तीसरी बार किंग कोबरा नजर आया। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वन टीम व स्नेक मैन के नाम से जाने वाले भूपिंद्र सिंह की टीम ने किंग कोबरा का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है। हैरानी की बात ये है कि तीसरी बार वही दस फुट लंबा किंग कोबरा क्षेत्र में वापस आ गया। बता दें कि विगत सप्ताह ही पांवटा क्षेत्र के ब्यास गांव में किंग कोबरा नजर आया था। इसके बाद आरओ सिंबलवाड़ा सुरेंद्र शर्मा की टीम ने रेस्क्यू कर करीब तीन किलोमीटर दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया था, मंगलवार को फिर से ब्यास गांव में किंग कोबरा नजर आने की सूचना मिली। आरओ की टीम ने मौके पर जाकर रेस्क्यू किया। किंग कोबरा करीब दस फुट को जंगल में उचित दूरी पर छोड़ दिया गया। अब फिर तीसरी बार मंगलवार को ग्रामीणों से सूचना मिली। इसके बाद आरओ सुरेंद्र सिंह की टीम मौके पर रवाना हुई लेकिन वन टीम के पहुंचने से पहले की स्नेक मैन के नाम से पहचाने जाने वाले पांवटा के भूपेंद्र सिंह ने किंग कोबरा का रेस्क्यू कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 21:22 IST
Himachal: सिरमौर की ग्राम कोटड़ी व्यास में तीसरी बार किंग कोबरा का रेस्क्यू, लंबाई जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Sirmour #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #HimachalKingCobra #SubahSamachar