Kullu News: पतलीकूहल में गरजी हिमाचल किसान सभा, प्रदर्शन किया
-बीडीओ के माध्यम से सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू को भेजा ज्ञापन संवाद न्यूज एजेंसीपतलीकूहल (कुल्लू)। हिमाचल किसान सभा और सेब उत्पादक संघ के सदस्यों ने पतलीकूहल बाजार में प्रदर्शन किया। किसान सभा के जिला अध्यक्ष गोविंद भंडारी की अध्यक्षता में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चौक से लेकर बीडीओ कार्यालय तक रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में पूनम गुप्ता एवं अन्य बनाम हिमाचल प्रदेश राज्य शीर्षक वाली रिट याचिका पर अंतिम आदेश आने तक सभी प्रकार की बेदखली-कब्जा हटाने की मुहिम को रोकने की मांग की। उन्होंने सरकार से मांग की है कि भूमिहीन और गरीब किसानों को कम से कम 5 बीघा कृषि भूमि दी जाए और इसे नियमित किया जाए।हिमाचल किसान सभा नग्गर खंड के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। खंड विकास अधिकारी के माध्यम से सीएम सुक्ख को ज्ञापन सौंपा गया। किसान संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इस दौरान चमन, गंगा सिंह, चेत राम परसराम सहित कई लोग शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 11, 2025, 18:49 IST
Kullu News: पतलीकूहल में गरजी हिमाचल किसान सभा, प्रदर्शन किया #HimachalKisanSabhaRoaredInPatlikuhal #Demonstrated #SubahSamachar