Mandi Dog Story: मंडी के स्याठी गांव में कुत्ते ने बचाई थी 60 जिंदगियां, जानें उस रात की कहानी ललित की जुबानी

जिला मंडी में 30 जून को आई आपदा के बाद दास्ताओं के कई मंजर सामने आ रहे हैं। पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके धर्मपुर के स्याठी गांव में एक कुत्ते ने खुद को बचाने के साथ परिवार और गांव 60 लोगों की जिंदगी बचा दी। स्याठी गांव के ललित कुमार बताते हैं कि उस रात भारी बारिश हो रही थी। पूरा गांव घरों में आराम से सो रहा था। मेरे घर पर दो बाथरूम थे, जिसमें से एक में कुत्तेको रखा जाता था और दूसरे को परिवार इस्तेमाल करता है। 30 जून आधी रात को कुता जोर-जोर से चिखने लगा। मैं बाहर आया और उसे अपने साथ घुमाने ले जाने लगा। तभी थोड़ी देर में बाथरूम गिर गया। इसके बाद परिवार के सदस्य को बाहर निकलने की आवाजें लगाईं। गांव में भी शोर मचाया। कुछ पड़ोसियों को फोन किए। कुछ ही देर में गांव के लोग सुरक्षित जगह की तरफ भागे। ये भी पढ़ें-HP Cloudburst: सराज में लापता लोगों की तलाश जारी, इस मानसून में अब तक 80 की गई जान, जानें माैसम पूर्वानुमान

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 08, 2025, 19:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi Dog Story: मंडी के स्याठी गांव में कुत्ते ने बचाई थी 60 जिंदगियां, जानें उस रात की कहानी ललित की जुबानी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Mandi #HimachalLandslide2025 #MandiDogSavesLives #MonsoonDisasterHimachal #CloudburstHimachalNews #FlashFloodAlertImd #HimachalPradeshFloodDeathToll #DogSaved60PeopleLivesInHimachal #SubahSamachar