हिमाचल: नीट पीजी में मीनाक्षी की 269वीं रैंक, चंबा के हारून ने पहले ही प्रयास में पास की परीक्षा
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस की ओर से घोषित राष्ट्रीय स्नातकोत्तर पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का परिणाम में कुल्लू के गांधीनगर की मीनाक्षी बधवा ने देशभर में 269वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने कहा कि वह एमडी मेडिसिन या गायनी में करना चाहेंगी। पहले ही प्रयास में उन्होंने नीट पीजी उत्तीर्ण कर 650 अंक हासिल किए हैं। वह साधारण परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता गोपाल बधवा भोजनालय चलाते हैं। माता ममता बधवा गृहिणी हैं। दोनों बेटी की सफलता से खुश हैं। मीनाक्षी ने आईजीएमसी शिमला से एमबीबीएस की पढ़ाई की है और साढ़े पांच साल के पाठ्यक्रम में हर वर्ष प्रदेश में टॉप रैंक हासिल की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 11:43 IST
हिमाचल: नीट पीजी में मीनाक्षी की 269वीं रैंक, चंबा के हारून ने पहले ही प्रयास में पास की परीक्षा #CityStates #Shimla #Kullu #Kangra #Chamba #NeetPgExamResult #SubahSamachar