हिमाचल: सीएम सुक्खू बोले- नाहन, नालागढ़, मौहल और रोहड़ू में स्थापित होंगे नए दूध प्रसंस्करण संयंत्र

प्रदेश सरकार ने नाहन, नालागढ़, मौहल और रोहड़ू में नए दूध प्रसंस्करण संयंत्र, जिला हमीरपुर के जलाड़ी में मिल्क चिलिंग प्लांट और जिला ऊना के झलेड़ा में बल्क मिल्क कूलर स्थापित करने को स्वीकृति प्रदान की है। इसका उद्देश्य राज्य के दूध एवं दूध प्रसंस्करण संबंधी अधोसंरचना का आधुनिकीकरण करना है। प्रदेश सरकार के इस कदम से किसानों की आय में वृद्धि के साथ साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य की 90 फीसदी से अधिक आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में बसती है, जो कृषि एवं पशुपालन पर पूर्णतया या आंशिक रूप से निर्भर है। पशुपालन क्षेत्र का विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 10:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: सीएम सुक्खू बोले- नाहन, नालागढ़, मौहल और रोहड़ू में स्थापित होंगे नए दूध प्रसंस्करण संयंत्र #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #ShimlaNews #SubahSamachar