Himachal News : स्वास्थ्य विभाग में होगी 200 डॉक्टरों की भर्ती, आदर्श अस्पतालों में होगी तैनाती; जानें

मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग में 200 डाॅक्टरों की भर्ती होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह भर्ती लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी। दो माह पहले भी स्वास्थ्य विभाग में इतने ही डॉक्टरों की भर्ती की गई थी। हिमाचल में स्वास्थ्य आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार रिक्त पदों को भर रही है। इन डाॅक्टरों की तैनाती आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में की जाएगी। प्रदेश सरकार आदर्श अस्पतालों में मरीजों को हर सुविधा देने पर जोर दे रही है। सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे के अलावा कुछ चुनिंदा संस्थानों में पीपीपी मोड पर एमआरआई मशीनें स्थापित की जाएंगी। पहले चरण में 34, जबकि दूसरे चरण में 15 संस्थानों को आदर्श अस्पताल बनाया जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर हर विधानसभा क्षेत्रों में इन आदर्श अस्पतालों को खोला जाना है। इन अस्पतालों में छह विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जा रही है। 20 के करीब संस्थानों में 6 स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात किए गए हैं, जबकि कुछेक में अभी 4 स्पेशलिस्ट डाक्टरों की तैनाती की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News : स्वास्थ्य विभाग में होगी 200 डॉक्टरों की भर्ती, आदर्श अस्पतालों में होगी तैनाती; जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar