Himachal News: दिवाली पर औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में 167 रहा एक्यूआई, मनाली-शिमला की हवा सबसे स्वच्छ
हिमाचल प्रदेश में इस बार दिवाली पर पटाखे चलने के बावजूद वायु प्रदूषण पर खास असर नजर नहीं आया। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 150 से ऊपर गया है बाकी जगह एक्यूआई 100 से कम ही रहा। हालांकि, बद्दी का एक्यूआई पिछले साल की तुलना में कम आंका गया है। बद्दी में पिछले साल दिवाली पर एक्यूआई 200 पहुंचा था, लेकिन इस बार 167 रहा। बीच में 16 अक्तूबर को एक्यूआई 183 तक भी पहुंचा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 11:10 IST
Himachal News: दिवाली पर औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में 167 रहा एक्यूआई, मनाली-शिमला की हवा सबसे स्वच्छ #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #HimachalAqi #SubahSamachar