Himachal News: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये पंजाब पहुंच रहा चिट्टा, बिचौलिए पहुंचा रहे हिमाचल
पाकिस्तान देश की युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में धकेलने के लिए सीमा पार से चिट्टे की तस्करी करवा रहा है। सीमा पार से चिट्टा ड्रोन के जरिये पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचाया जाता है और इसके बाद बिचौलिए इसकी तस्करी करके हिमाचल के विभिन्न जिलों में पहुंचा रहे हैं। इसका खुलासा जुब्बल पुलिस की पूछताछ में अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर कपिल राजटा गिरोह के सप्लायर पंजाब के सिधंवा गांव के रहने वाले बूटा सिंह ने किया है। बूटा सिंह को पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से महज तीन किलोमीटर दूर इसके गांव से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बूटा सिंह ने खुलासा किया है कि पंजाब में चिट्टा तस्करी में एक बड़ा गिरोह का काम कर रहा है, जो सीमा पार से पहुंचने वाले चिट्टे को देशभर में तस्करी को अंजाम दे रहा है। अब पुलिस इस बड़े गिरोह की छानबीन में जुट गई है। पुलिस जांच में पता चला कि बूटा सिंह के खिलाफ पंजाब में भी चिट्टा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:45 IST
Himachal News: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये पंजाब पहुंच रहा चिट्टा, बिचौलिए पहुंचा रहे हिमाचल #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #Chitta #SubahSamachar